श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन एवं क्रिसमस के पावन अवसर पर अखंड सेवा समाज संघ द्वारा कंबल का वितरण- (रिपोर्ट-अरविंद सोनकर)

0
408

कल दिनांक 25 12 2021 दिन शनिवार हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन एवं क्रिसमस के पावन अवसर पर अखंड सेवा समाज संघ के पूरे परिवार की तरफ से 80 कंबल का वितरण किया गया जिसमें रिक्शा वाले जुग्गी वाले एवं फुटपाथ पर सोते हुए सभी जनों को कंबल वितरण किया गया इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी जी प्रमुख सलाहकार रमेश जी एवं मुख्य सचिव मधु मौर्य समाज कोषाध्यक्ष कमल बाजपेई एवं श्री आकाश यादव जी श्री शैलेंद्र जी एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल का वितरण किया गया यह यह कार्यकर्म कामता चौराहे से शुरू हुआ हुआ और पॉलिटेक्निक, निशातगंज, हजरतगंज, आलमबाग ,वीआईपी रोड तेलीबाग से होते हुए शहीद पथ कामता आकर संपन्न हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
20 ⁄ 10 =