सशत्र बलो और एनसीसी परिक्षाओ के लिए गर्ल्स कैडेटो की ट्रेनिंग शुरू-(रिपोर्ट: गंगेश मिश्रा)

0
425

20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में आठ दिवसीय रात्रि कैम्प 22 नवंबर से आरंभ हो गया है 29 नवंबर तक जारी रहेगा | इस कैम्प में 300 गर्ल कैडेट्स भाग ले रही हैं जो लखनऊ के 14 कॉलेजों से सी सार्टिफिकेट परीक्षाओं की तैयारी के लिए डा. भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में दिन रात सशस्त्र सेना में अफसर बनने की ट्रेनिंग ले रहीं है | कैम्प कमांडर कर्नल विनोद जोशी ने बताया व्यक्तित्व विकास और नेतृव के गुण कैडेटों को सिखाए जायेंगे | साथ ही हथियारों से फायरिंग , हथियारों को खोलना- जोड़ना , मैप द्वारा रात्रि परिचालन और ड्रिल आदि ट्रेनिंग में शामिल है |

यह आठ दिवसीय गहन ट्रेनिंग लखनऊ एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रवि कपूर के दिशा निर्देश में आयोजित किया गया है। अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निःस्वार्थ सेवा व समर्पण पर एक परिचर्चा के अयोजन के साथ-साथ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कैम्प कमांडेंट ने आगे बताया कि लड़कियों की सुरक्षा , स्वास्थ्य, योग, खेल प्रतियोगताओं पर भी कई गेस्ट लेक्चर होंगे और प्रशिक्षक द्वारा गर्ल्स कैडेटों को ट्रेनिंग दी जाएगी । यह प्रशिक्षण कोविड 19 के सभी नियमों का पालन करते हुए दी जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
12 − 1 =