भारतीय जनमोर्चा पार्टी ने यूपी के कई जनपदों में पार्टी की उपस्थिति एवं योजनाओ को मजबूती प्रदान करने के लिए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी I
भारतीय जनमोर्चा पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय खन्ना ने जिलाध्यक्षो की नियुक्ति की घोषणा करते हुए कहा की इस प्रक्रिया में सभी वर्ग के लोगो को स्थान दिया गया है एवं पूर्व में किये गए सामाजिक व् राजनीतिक कार्यो को ध्यान में रखा गया है I
उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावो में पार्टी के जिलास्तर के कार्यो को मजबूती प्रदान करने एवं पार्टी की विचारधाराओ को आगे बढ़ने के लिए सभी जिलाध्यक्षो को शीघ्र ही एक प्रशिक्षण शिविर में भी आमंत्रित किया जायेगा I
भारतीय जनमोर्चा पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्षो की सूचि:
प्रवीण कुमार पाठक – सुल्तानपुर ,
शीतला प्रसाद शर्मा – प्रतापगढ़ ,
निर्मल पाठक – मथुरा ,
लोकेन्द्र भरद्वाज – अलीगढ ,
अभिषेक दीक्षित – शाहजहांपुर ,
यशपाल सिंह – ललितपुर ,
नवरत्न पण्डे – बलिया ,
सौरभ सिंह – रायबरेली ,
अरुण कुमार मल्होत्रा – ग़ाज़ियाबाद ,
रवि राय – संत कबीरनगर ,
शालिनी लाल – लखनऊ (महिला ),
अपर्णा रजोरिआ – प्रयागराज (महिला ) , अमन टंडन – अमेठी ,
पंकज जायसवाल – कुशीनगर ,
संजय रंजन वैश्य – प्रयागराज ,
रोहित शर्मा – बागपत ,
अजीत कुमार टंडन – मेरठ ,
उपमा तिवारी – मुरादाबाद ,
जीतेन्द्र प्रताप सिंह भारती-
मिर्ज़ापुर ,
अंजनी कुमार पण्डे – गाज़ीपुर ,
सौरभ राय – आजमगढ़ ,
गगन शर्मा – गौतम बुद्ध नगर ,
अनुज द्विवेदी – शाहजहांपुर ,
सत्यम पण्डे – प्रतापगढ़ ,
अमन गुप्ता – हरदोई ,
कपिल देव शर्मा – आगरा ,
रानी मल्होत्रा – वाराणसी ,
रोहित अवस्थी – फर्रुखाबाद ,
संतोष तिवारी – आंबेडकर नगर ,
पवन कुमार मिश्रा – गोंडा ,
विनायक जयसवाल – आज़मगढ़ ,
दुर्गा शंकर – कानपुर I
बताते चले कि अपनी हिंदूवादी विचारधारा के साथ चल रही भारतीय जन मोर्चा पार्टी ने o6 दिसंबर 2021 को मथुरा में होने वाली काशी मथुरा मुक्ति रैली का भी समर्थन किया है । प्रदेश अध्यक्ष अजय खन्ना के नेतृत्व में इस रैली में बड़ी संख्या में पार्टी के लोग हिस्सा लेंगे । पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।