यूपी : अब शनिवार को भी खुलेंगे बाजार,6 से 8 तक की कक्षाएं एक सितंबर से, कोचिंग संस्थानों की बंदी खत्म…

0
723

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब केवल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा जबकि नाइट कर्फ्यू रोज रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। 

विस्तार
प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू से अब शनिवार को भी राहत मिल गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद आगे से शनिवार को कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कक्षा 6 से 8 तक के जूनियर हाई स्कूलों में एक सितंबर से कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिए हैं। कोचिंग संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से खोलने का फैसला किया गया है।

 
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के तेजी से कम होते मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब केवल रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा। जबकि नाइट कर्फ्यू रोज रात 10 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि छूट के दौरान भी कोविड-19 गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करना होगा। इसमें मास्क की अनिवार्यता और दो गज की दूरी जरूरी रहेगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ही कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे। इन संस्थानों के मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना जरूरी होगी।

शादी-विवाह को लेकर रियायत नहीं 
शादी-विवाह को लेकर व्यवस्था पहले जैसी ही रहेगी। इसके तहत खुले या बंद क्षेत्र में एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तियों के एकत्र होने इजाजत होगी।

जूनियर हाई स्कूल में दाखिले 16 से
जूनियर हाई स्कूल की कक्षाओं की तारीखों के ऐलान के साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इन कक्षाओं के लिए दाखिले 16 अगस्त से शुरू कर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद पढ़ाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। शिक्षण संस्थानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से कराया जाए। 

शनिवार को भी खुलेंगे शिक्षण संस्थान 
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि शनिवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद अब सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक कक्षाएं चलेंगी। कक्षा 9 से 12 की पढ़ाई पर सरकार पहले ही निर्णय ले चुकी है। इन कक्षाओं में पढ़ाई 16 अगस्त से शुरू हो रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
30 + 5 =