पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 श्रीमती शिवा शुक्ला को उनके उत्कृष्ट कार्य,महिलाओं की हर संभव मदद, महिलाओं की सुरक्षा व उनके मान सम्मान को लेकर त्वरित कार्रवाई और स्वतः संज्ञान, महिलाओं से जुड़ी हर एक समस्या को बड़ी ही गंभीरता से लेने जैसे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर द्वारा तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 लखनऊ श्रीमती शिवा शुक्ला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 लखनऊ श्रीमती शुक्ला द्वारा बेहतरीन कार्य प्रणाली वाइन के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए आज ही अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 उत्तर प्रदेश असीम अरुण द्वारा भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।