एशिया के सबसे बड़े एयर शो ‘एयरो इंडिया शो 2021’ की आज से बेंगलुरु में शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखी।
नई दिल्ली: बंगलुरु में आज से एरो इंडिया शो शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका उद्घाटन किया। कोरोना वायरस महामारी के बीच बुधवार को बेंगलुरु में एयरफोर्स स्टेशन येलहंका में ये शुरू हुआ। उद्घाटन के समय तीन Mi-17 हेलीकॉप्टरों ने फ्लाईपास्ट में भाग लिया। विमान ने एरो इंडिया 2021 में आत्मनिर्भर फॉर्मेशन के फ्लाईपास्ट में भाग लिया। एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AEW & C) सिस्टम एयरक्राफ्ट ने नेत्र फॉर्मेशन के फ्लाई पास्ट में हिस्सा लिया।
दुनिया के पहले हाइब्रिड एयरो और डिफेंस शो के रूप में पहचाने जाने वाले अंतरराष्ट्रीय आयोजन के 13वें संस्करण में भारतीय वायु सेना (IAF), सेना, नौसेना, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के कई विमान और कोस्ट गार्ड प्रदर्शन में भाग लेंगे। ये तीन दिवसीय कार्यक्रम भारत की स्वदेशी रक्षा क्षेत्र की क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पर जोर होगा।
सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम और सारंग हेलीकाप्टर टीम ने एरोबैटिक प्रदर्शन किया। राजनाथ सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को 83 LCA तेजस लड़ाकू विमानों का अनुबंध भी सौंपा। अमेरिकी बी-1बी लांसर एयरक्राफ्ट ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस विमान को संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण डकोटा के किसी एयरबेस से उड़ान भरकर बंगलूरू तक आने में 26 घंटे का समय लगा। इसके अलावा सुखोई-30 एमकेआई फाइटर ने त्रिशूल फॉर्मेशन में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।