निर्मला सीतारमण के बजट में टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव, बुजुर्गों को मिला ये तोहफा..

0
819
  • बजट से पूंजी बाजार में तेजी. Sensex 2000 अंक उछला
  • बजट में पेट्रोल-डीजल पर सेस लगाने का सीधा असर आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा.
  • पेट्रोल पर 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर सेस लगाया गया.
  • डीजल-पेट्रोल के रेट में भारी वृद्धि.
  • ऑटो पार्ट्स भी महंगा होगा.
  • Budget 2021 live Speech in Hindi: निर्मला सीतारमण के बजट में टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव, बुर्जुगों को मिला ये तोहफा
  • चमड़े के उत्पाद सस्ते होंगे.
  • नाइलॉन और पेंट सस्ते होंगे.
  • मोबाइल पार्ट्स पर 2.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाया गया.
  • लोहे और स्टील के सामान सस्ते होंगे.
  • जूते सस्ते होंगे.
  • तांबे का सामान सस्ता होगा.
  • नाइलॉन के कपड़े सस्ते होंगे
  • सोलर लालटेन महंगे होंगे.
  • लोहे और स्टील उत्पाद सस्ते होंगे
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे.
  • मोबाइल और उसके चार्जर महंगे होंगे.
  • घरेलू इलेक्ट्रॉनिक निर्माण में तेजी,
  • वित्त मंत्री ने 400 से अधिक पुरानी छूट की समीक्षा की बात कही है.
  • स्टार्टअप शुरू करने के लिए कर में छूट की घोषणा.
  • जाली बिल को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है.
  • स्टार्टअप में निवेश की पूंजी लाभ छूट की अवधि बढ़ाई गई.
  • स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन की घोषणा की है.
  • आईटी विवादों का डिजिटल निवारण किया जाएगा.
  • किफायती आवास परियोजनाओं को कर में छूट का प्रस्ताव.
  • किफायती आवास परियोजना को बड़ी राहत की घोषणा.
  • वित्त मंत्री ने किफायती आवास योजना की घोषणा की.
  • अगर सिर्फ पेंशन से आय हो तो कोई रिटर्न नहीं भरना होगा.
  • इसमें शर्त यह है कि बुजुर्गों की आय केवल पेंशन से हो.
  • 75 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयकर रिटर्न नहीं भरना होगा.
  • पेंशन से कमाई पर टैक्स नहीं देना होगा.
  • 75 साल से अधिक के बुजुर्गों को कोई कर नहीं देना होगा.
  • आयकर से जुड़े मुकदमेबाजी को कम करने पर सरकार का जोर
  • सीनियर सिटिजेन को प्रणाम
  • बैंकों के डूबे कर्ज पर बनेगी मैनेजमेंट कंपनी..
  • आदिवासी इलाकों में एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे.
  • 2022 में राजकोषीय घाटा 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है.
  • राजकोषीय घाटा इस साल 9.5 फीसदी रहने का अनुमान है.
  • इस वित्त वर्ष में कुल बजटीय खर्च 74 लाख करोड़ रहने का अनुमान है.
  • वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने समाज के निचले तबके लिए कई राहत दिए गये.
  • पश्चिम बंगाल और असम में सहित अन्य राज्य के चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए एक हजार करोड़ के आवंटन का प्रस्ताव.
  • सभी जरूरी सरकारी आदेश का अनुवाद किया जाएगा.
  • आगामी जनगणना भारत के इतिहास में पहली डिजिटल जनगणना होगी.
  • गहरा सागर मिशन शुरू किया आएगा. इसके लिए 4 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
  • गगनयान मिशन के लिए रूस में 4 अंतरिक्ष यात्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
  • एकलब्य स्कूल आवासीय होंगे.
  • राष्ट्रीय भाषा और अनुवाद मिशन शुरू किया जाएगा.
  • 750 एकलब्य मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे.
  • 15 हजार से अधिक स्कूल आदर्श स्कूल बनाए जाएंगे. इसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा का पूर्णत पालन किया जाएगा.
  • लेह में सेट्रल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी.
  • पीपीपी मॉडल पर सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे.
  • 12:09 PM ISTदेशभर में 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे.
  • 12:08 PM IST15000 से अधिक स्कूल को मानक स्कूल बनाए जाएंगे.
  • 12:08 PM ISTएमएसएमई के लिए बड़ी रकम की घोषणा.
  • 12:07 PM ISTसभी मजदूर ईएसआई के दायरे में लाए जाएंगे.
  • 12:07 PM ISTमहिलाओं को सभी श्रेणी में काम करने की अनुमति दी जाएगी. वे रात्रि पाली में भी काम कर सकेंगी.
  • 12:06 PM IST22 और फसलों के निर्यात को अनुमति दी जाएगी.
  • 12:06 PM ISTतमिलनाडु में मछली पालन हब बनाया जाएगा.
  • 12:05 PM ISTदेश भर में जमीन का कागजात डिजिटल होंगे.
  • 12:05 PM ISTऑपरेशन ग्रीन में 22 फसलों को शामिल किया गया.
  • 12:04 PM ISTदेश भर में स्वामित्व योजना का विस्तार किया जाएगा.
  • 12:02 PM ISTबैंकों के डूबे कर्ज की उगाही पर जोर दिया जा रहा है.
  • 12:01 PM ISTवित्त मंत्री के कहा कि दालों के लिए 2013-14 की तुलना में 40 गुना अधिक भुगतान किया जा रहा है.
  • 11:59 AM ISTवित्त मंत्री ने किसानों के लिए की बड़ी घोषणा…
  • 11:59 AM ISTकिसानों को एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत
  • 11:58 AM ISTपवन हंस में भी विनिवेश होगा.
  • 11:58 AM ISTकिसानों को गेहूं के लिए 2019-20 में 62 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया.
  • 11:57 AM ISTवित्त मंत्री ने एमएसपी को लेकर की बड़ी घोषणा.
  • 11:56 AM ISTएयर इंडिया को बेचने का फैसला लिया जा चुका है.
  • 11:53 AM ISTएलआईसी का आईपीओ इसी साल लाया जाएगा.
  • 11:52 AM ISTएक सामान्य बीमा कंपनी का भी निजीकरण होगा.
  • 11:52 AM ISTआईडीबीआई के अलावे दो अन्य सावर्जनिक बैंक निजी बनाए जाएंगे.
  • 11:52 AM ISTबीपीसीए और एयर इंडिया कई कंपनियों में विनिवेश किए जा रहे हैं.
  • 11:51 AM ISTकश्मीर में गैस पाइप लाइन का विस्तार होगा.
  • 11:51 AM ISTनिवेशकों के लिए चार्टर लागू होगा.
  • 11:49 AM ISTसरकारी बैंकों में 22 हजार करोड़ डाले जाएंगे.
  • 11:48 AM ISTबीमा कंपनियों में अब तक 49 फीसदी विदेश निवेश की अनुमति थी.
  • 11:47 AM ISTबीमा कंपनियों में अब 74 फीसदी विदेश निवेश की इजाजत
  • 11:45 AM ISTदेश के 100 जिले सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ेंगे.
  • 11:44 AM ISTउज्ज्वला योजना से एक करोड़ और नए लोग जुड़ेंगे.
  • 11:43 AM ISTवित्त मंत्री का ऐलान- उज्ज्वला योजना से एक करोड़ नए लोगों को फायदा.
  • 11:43 AM ISTजम्मू-कश्मीर में एक गैस पाइप लाइन परियोजना शुरू की जाएगी.
  • 11:42 AM ISTग्राहक अब पसंद की बिजली कंपनियां चुनेंगे.
  • 11:41 AM ISTनई राष्ट्रीय रेल परियोजना 2030 तक तैयार हो जाएगी.
  • 11:40 AM IST17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू होगी.
  • 11:40 AM ISTनागपुर- नासिक मेट्रो फेज-2 शुरू होगा.
  • 11:39 AM ISTरेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ आवंटित…
  • 11:39 AM ISTपब्लिक बसों के लिए 14 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • 11:38 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रा पर 5.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • 11:38 AM ISTवेस्टर्न कॉरिडोर को 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
  • 11:37 AM ISTचेन्नई में मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का ऐलान
  • 11:37 AM ISTदेश के 27 शहरों में एक हजार 16 किमी मेट्रो रेल बनाए जा रहे हैं.
  • 11:36 AM ISTदेश में मेट्रो रेल के लिए 11 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे.
  • 11:36 AM ISTपर्यटक रूट पर नए तरीके रेल कोच चलाए जाएंगे.
  • 11:35 AM ISTवित्त मंत्री ने बंगाल, करेल में सड़क कॉरिडोर का ऐलान किया है.
  • 11:35 AM ISTकेरल में कॉरिडोर पर 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • 11:34 AM ISTअसम में हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 34 हजार करोड़ का आवंटन.
  • 11:34 AM ISTदेश में कुल 3500 किलोमीटर नए हाइवे बनाए जाएंगे.
  • 11:33 AM ISTपश्चिम बंगाल सड़क कॉरिडोर का ऐलान.
  • 11:33 AM ISTनई राष्ट्रीय रेल योजना बनाए जाएगी.
  • 11:33 AM ISTपश्चिम बंगाल में 675 किमी हाईवे बनाए जाएंगे.
  • 11:32 AM ISTकेरल में 1100 किमोमीटर के राजमार्ग बनाए जा रहे हैं.
  • 11:32 AM ISTपश्चिम बंगाल में राजमार्ग के लिए 25 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे.
  • 11:31 AM ISTअसम, केरल और पश्चिम बंगाल में राजमार्ग की घोषणा.
  • 11:30 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि 3500 किमी नए राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाएंगे.
  • 11:29 AM ISTवित्त मंत्री का ऐलान- फ्रेट कॉरिडोर में निजी निवेश बढाया जाएगा.
  • 11:29 AM ISTवॉलेंटियर स्क्रैप पॉलिजी लॉन्च
  • 11:28 AM IST17 नई पब्लिक हेल्थ यूनिट शुरू किया गया है.
  • 11:28 AM ISTदेश में चार वायरोलॉडी इंस्टीट्यूज बनाए जाएंगे.
  • 11:27 AM ISTपूंजीगत व्यय के लिए अधिक धन आवंटन. इस बार 4.9 लाख करोड़ का आवंटन संभव.
  • 11:26 AM ISTस्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी.
  • 11:26 AM ISTदेश भर में टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे.
  • 11:25 AM ISTजल जीवन शहरी मिशन शुरू करने का ऐलान.
  • 11:25 AM ISTवित्त मंत्री का ऐलान- तीन साल में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे.
  • 11:24 AM ISTइस योजना के जरिेए सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन काफी बढ़ा दिए हैं.
  • 11:23 AM ISTदेश में 15 हेल्थ इमर्जेंसी सेंटर बनाए जाएंगे.
  • 11:21 AM ISTकोविड वैक्सीन के लिए 35 हजार से अधिक करोड़ का आवंटन.
  • 11:20 AM ISTBudget 2021 live in Hindi 1-Feb-2021 Latest News: वित्त मंत्री व्हीकल स्कैप पॉलिसी की घोषणा की.
  • 11:19 AM ISTकोविड-19 वैक्सीन के लिए सरकार ने बड़ी आवंटित की गई.
  • 11:19 AM ISTदेश में मिशन 2.0 लॉन्च किया जाएगा.
  • 11:18 AM ISTआत्मनिर्भर हेल्थ योजना पर 64108 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
  • 11:18 AM ISTदो मोबाइल हॉस्पिटल बनाए जाएंगे.
  • 11:17 AM ISTस्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 64108 करोड़ का आवंटन.
  • 11:16 AM ISTवित्त मंत्री का आत्मनिर्भर हेल्थ योजना का ऐलान.
  • 11:15 AM ISTग्रामीण और शहरी क्षेत्र में वेलनेस सेंंटर मजबूत होंगे.
  • 11:15 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण सबसे मजबूत स्तंभ.
  • 11:14 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवंटन में काफी बढ़ोतरी की गई है.
  • 11:14 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सदियों पुरानी कल्पना.
  • 11:13 AM ISTवित्त मंत्री का ऐलान- युवाओं को अब ज्यादा रोजगार मिलेगा.
  • 11:13 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि नए बजट से महिलाएं भी सशक्त होंगी.
  • 11:12 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की आय अब दोगुनी होगी.
  • 11:12 AM ISTवित्त मंत्री का ऐलान- कोरोना की दो और वैक्सीन जल्द आएगी.
  • 11:11 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा है कि पुरातन भारत भी आत्मनिर्भर रहा है.
  • 11:11 AM ISTइस साल सरकार कई अहम कदम उठाएगी.
  • 11:11 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि वह आज बजट भाषण में कई अहम ऐलान करने जा रही हैं.
  • 11:10 AM ISTगरीब कल्याण योजना से गरीबों को बड़ी राहत मिली.
  • 11:10 AM ISTवित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बुरी अर्थव्यवस्था निपटने को तैयार है.
  • 11:10 AM ISTदेश में कोरोना की दो वैक्सीन मौजूद
  • 11:09 AM ISTआत्मनिर्भर राहत पैकेज से अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है
  • 11:01 AM ISTसंसद की कार्यवाही शुरू… वित्त मंत्री पेश करने जा रहीं बजट..
  • 10:53 AM ISTकुछ ही मिनटों में शुरू होगा वित्त मंत्री का बजट भाषण.
  • 10:48 AM ISTइस वक्त निफ्टी में 140 अंकों की तेजी है. जबकि सेंसेक्स में करीब 530 अंकों की तेजी है.

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगी. उनका ये बजट कुल अलग होगा. बजट से उम्मीद की जा रही है कि इसमें महामारी से पीड़ित आम आदमी को राहत दी जायेगी. साथ ही स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के माध्यम से आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर अधिक ध्यान दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है. 

यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है. यह बजट ऐसे समय पेश हो रहा है, जब देश कोविड-19 संकट से बाहर निकल रहा है. इसमें व्यापक रूप से रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर खर्च को बढ़ाने, विकास योजनाओं के लिये उदार आवंटन, औसत करदाताओं के हाथों में अधिक पैसा डालने और विदेशी कर को आकर्षित करने के लिये नियमों को आसान किये जाने की उम्मीद की जा रही है.

सीतारमण ने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और लाल कपड़े में लिपटे ‘कही-खाते’ के रूप में बजट दस्तावेजों को पेश किया था. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. 

सीतारमण ने 2019 में अपने पहले बजट में चमड़े के पारंपरिक ब्रीफकेस को बदल दिया था और लाल कपड़े में लिपटे ‘कही-खाते’ के रूप में बजट दस्तावेजों को पेश किया था. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष का बजट इस तरीके का होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
18 × 19 =