NDA, NA Exam (I) 2021: एनडीए- एनए एग्जाम की डिटेल 30 दिसंबर को होगी जारी..

0
511

नई दिल्ली: 

NDA, NA Exam (I) 2021: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा की डिटेल 30 दिसंबर को जारी होगी. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 18 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करेगा. एप्लिकेशन फॉर्म UPSC की वेबसाइट पर 19 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेंगे. 2021 का यह पहला  NDA, NA एग्जाम होगा. 

परीक्षा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है और यह परीक्षा वर्ष में दो बार अप्रैल और सितंबर में आयोजित होती है.

लेकिन इस साल 2020 में परीक्षा दो बार आयोजित नहीं की जा सकी, क्योंकि अप्रैल में होने वाली परीक्षा के दौरान देशभर में COVID-19 संक्रमण के चलते संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था. इस वजह से परीक्षा के दोनों संस्करण सितंबर में एक ही साथ आयोजित किए गए.

एनडीए और एनए में प्रवेश लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाता है, जो यूपीएससी (UPSC) द्वारा आयोजित किया जाता है और इंटेलीजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट, जो सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र होंगे.

इस साल दूसरे NDA और NA की परीक्षा की डिटेल 9 जून 2021 को जारी की जाएगी. परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
4 − 3 =