सोने और चांदी के दाम लुढ़के, जानिए गिरावट के बाद कहां पहुंची कीमत..

0
503

अगस्त के अपने रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 8 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है वहीं चांदी में अपने ऊपरी स्तरों से 13 हजार रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।

सस्ता हुआ सोना और...- India TV Paisa

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों से मिले संकेतों के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है। आज की गिरावट के बाद सोने की कीमत एक बार फिर 48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ गई हैं। वहीं चांदी भी 62500 रुपये के स्तर से सस्ती हो गई है।

आज क्या रही सोने और चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर विदेशी संकेतों की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 460 रुपये गिरकर 48,371 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की कीमत भी 629 रुपये की गिरावट के साथ 62,469 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 63,098 रुपये प्रति किलोग्राम था।

क्यों आई कीमतों में गिरावट

दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी की उम्मीद के साथ निवेशक अब सोने के मुकाबले दूसरे ज्यादा रिटर्न देने वाले निवेश विकल्पों की तरफ मुड़ रहे हैं। इसी वजह से विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट का रुख है वही घरेलू बाजार में सोना लगातार 50 हजार के अहम स्तर से नीचे बना हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 460 रुपये गिरावट आई जो सोने की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार को दर्शाता है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया पांच पैसे बढ़कर 73.59 रुपये प्रति डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

कैसी रही इस साल सोने की चाल

इस साल 7 अगस्त को सोना 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा था। वहीं चांदी ने इसी दौरान 76008 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था। यानि सोना फिलहाल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 8 हजार रुपये नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में रिकॉर्ड स्तर के मुकाबले 13 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट रही है। दीवाली के बाद से कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 24 नवंबर को सोने की कीमत 50 हजार रुपये के स्तर से नीचे आई थी, तब से कीमतें इस स्तर के नीचे ही बनी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
26 − 10 =