दुर्गापूजा के मद्देनजर बिहार सरकार के सभी सरकारी कर्मियों को सितंबर का वेतन 25 तारीख को ही दे दिया जाएगा। वित्त विभाग ने 29 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जारी निर्देश में सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, कोषागार पदाधिकारी को सितंबर के वेतन का भुगतान करने को कहा है। वर्तमान में वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को होता है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार समेकित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (सीएफएमएस) के तहत सितंबर, 2019 के वेतन की निकासी 25 सितंबर को किए जाने की प्रक्रिया के क्रम में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का डाटा ई-बिलिंग मेकर के लॉगिन में प्रदर्शित होगा। उल्लेखनीय है कि बिहार में सरकारी कर्मियों की संख्या चार लाख के करीब है।