विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कार्यकारिणी की सोमवार को बैठक हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष तारकेश्वर शाही ने कहा कि 23 सितम्बर को 2 बजे से प्रेरणा एप को वापस लेने और रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति व पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया तत्काल सम्पन्न कराने की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 30 जुलाई को होने वाले धरने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया था। समय सीमा बीत जाने के बाद भी उक्त मांगो के समाधान के लिए कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई। प्रेरणा ऐप को वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की वादाखिलाफी व तानाशाही के खिलाफ संघर्ष आवश्यक हो गया है। मंडल प्रवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा एप निजता का हनन करता है जो किसी भी संस्थान के लिए घातक हो सकता है। संचालन जिला महामंत्री त्रिपुरारी दूबे ने किया।
बैठक में संगठन मंत्री संजय राज सिंह, वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, मीडिया प्रभारी रणधीर शाही, जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रताप यादव, जिला संयुक्त मंत्री धनेश सिंह, सुनील सिंह, अजय कन्नौजिया, चन्द्रनाथ राय, देवेश सिंह, गिरिजेश शाही, सजीव सिंह, आलोक सिंह, कृष्णकुमार, अरविन्द द्विवेदी, श्रवण कुमार, पवन पाण्डेय, यशपाल सिंह, विपिन मिश्रा, अनिल भारती, संजय चौरसिया आदि मौजूद रहे।