भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले देशभर के पचास हजार किसान 23 सितंबर को किसान क्रांति पदयात्रा में शामिल होंगे। यात्रा दिल्ली संसद पर पहुंचकर सम्पन्न होगी।
रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाकियू के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने बताया कि किसान क्रांति पदयात्रा 23 सितम्बर को रोड़ीबेलवाला मैदान से शुरू होगी। 2 अक्टूबर गांधी जयंती वाले दिन दिल्ली में यात्रा सम्पन्न होगी। देशभर के किसान यात्रा में शिरकत करेंगे। यात्रा को महात्मा टिकैत से महात्मा गांधी तक का नाम भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का सभी कर्जा माफ किया जाना चाहिए। कहा कि 10 वर्षों से खेती करते आ रहे किसान नुकसान होने की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से देशभर में अब तक 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पुर्नवास की व्यवस्था की जानी चाहिए। 60 वर्ष की आयु पार कर चुके किसानों को छह हजार रुपये पेंशन दी जानी चाहिए। पदयात्रा के माध्यम से इन सभी मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि भाकियू अध्यक्ष राकेश टिकैत के निर्देश पर महंत शिवमपुरी को उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अर्जुन सैनी को जिला उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र कश्यप को नगर महामंत्री मनोनीत किया गया है। शिवमपुरी ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर संत समाज से अपना समर्थन दने की अपील की जाएगी। इस दौरान चौधरी सुकरमपाल सिंह, ओमप्रकाश, इंद्रपाल चौधरी, राजेंद्र सिंह, कमल चौहान, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित रहे।