Agriculture Bills/ Kisan Bill 2020 : जानिए क्या है एग्रीकल्चर बिल और क्यों रहा है इसका विरोध ?

0
490
आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक – इस विधेयक में बदलाव करते हुए सरकार ने अनाज, दाल, तिलहन, आलू, प्याज आदि आवश्यक वस्तुओं को इससे हटा दिया है

मुख्य बातें

  • कृषि संबंधी विधेयक लोकसभा से पारित होते ही तमाम दल कर रहे हैं इसका विरोध
  • विधयेक के विरोध में शिरोमणि अकाली दल नेता हरसिमरत कौर ने दिया मंत्रिमंडल से इस्तीफा
  • अब केंद्र ने कॉन्ट्रैक्ट कृषि को बढ़ावा देने पर भी काम किया शुरू

नई दिल्ली: कृषि संबंधी विधेयक लोकसभा से पारित होते ही मोदी सरकार की मुश्किलों को बढ़ा दिया। विपक्ष से लेकर अब सहयोगी दल भी इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं खुद किसान भी इस बिल को लेकर आक्रोश में और देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। आखिर इस एग्रीकल्चर बिल में है क्या और क्यों इसका विरोध हो रहा है?  

क्या है किसान या एग्रीकल्चर बिल  

लोकसभा में सरकार की तरफ से किसानों की हित में एक कदम और आगे बढ़ते हुए तीन विधेयक पास किये गए। आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक और कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक। एक-एक करके सबसे पहले इन विधेयकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आप ले लीजिए। 

उपज व्यापार और वाणिज्य विधेयक – इसके अंतर्गत सरकार की योजना है कि एक ऐसा तंत्र विकसित किया जाए, जहां किसान मन पसंद जगह पर फसल बेच सके। इतना ही नहीं इसके तहत किसान दूसरे राज्यों के लाइसेंस धारक व्यापारियों के साथ भी कर सकते हैं।  

कृषक कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक – सरकार का दावा है कि इसके तहत कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को नेशनल फ्रेमवर्क मिलेगा। इसका अर्थ ये हुआ कि खेती से जुड़ी सारी समस्याएं किसानों के सिर न होकर उससे कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले पर होगी।  

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक – इस विधेयक में बदलाव करते हुए सरकार ने अनाज, दाल, तिलहन, आलू, प्याज आदि आवश्यक वस्तुओं को इससे हटा दिया है।  क्या है इस विधेयक में ?  

फसलों को बेचने के लिए किसानों को मंडी जाना होता था और व्यापारी सीधे मंडी से अनाज खरीदते थे, लेकिन अब इस नए विधेयक के अनुसार व्यापारी मंडी से बाहर भी किसानों की फसल खरीद सकते हैं। सरकार ने आलू, प्याज, अनाज, दाल और खाद्य तेल आदि को आवश्यक वस्तु नियम से बाहर कर दिया है। इतना ही नहीं अब केंद्र ने कॉन्ट्रैक्ट कृषि को बढ़ावा देने पर भी काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
18 ⁄ 9 =