दिल्‍ली में 24 घंटे में आए कोरोना के 3229 नए केस, अब तक 4770 लोगों की हो चुकी है मौत…

0
487

देश की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 2,21,533 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 26 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के कारण कुल मौत का आंकड़ा 4770 तक पहुंच गया है.

खास बातें

  • दिल्‍ली में कोरोना के कुल मामले 2,21,533 तक पहुंचे
  • पिछले 24 घण्टे में दिल्‍ली में 3374 लोग ठीक हुए
  • दिल्‍ली में एक्टिव केसों की संख्‍या 28,641 है

नई दिल्ली: 

Delhi Coronavirus Update:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के केसों में आया तेजी का दौर थम नहीं रहा है.पिछले 24 घण्टे में यहां कोरोना संक्रमण के 3229 मामले (New Corona Cases In Delhi) सामने आए हैं, इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के कुल मामले 2,21,533 तक पहुंच गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 26 मरीजों की मौत हुई और इसके साथ ही दिल्‍ली में कोरोना के कारण कुल मौत का आंकड़ा 4770 तक पहुंच गया है. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घण्टे में 3374 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,88,122 लोग ठीक हुए. बीते 24 घण्टे में हुए 44,884 टेस्ट हुए जिसमें 9859 RT-PCR और 35025 एंटीजन टेस्‍ट शामिल हैं. दिल्‍ली में कोरोना की संक्रमण दर 7.19 फीसदी और रिकवरी रेट 84.91 फीसदी है. सक्रिय मरीज़ों की दर 12.91 फीसदी  और कोरोना डेथ रेट- 2.15 फीसदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
22 − 17 =