माइकल जैक्सन को तो बच्चा बच्चा जानता है और माइकल के किस्सों को भी हर कोई जानता है। माइकल के डांस की तो पूरी दुनिया ही दीवाने है। उनके डांस का जादू सबके सर चढ़कर बोलता है। माइकल जो कि एक महान पॉप संगीत गायक थे उनका जन्म 29 अगस्त को हुआ था। शानदार गायक होने के साथ ही माइकल एक बहुत ही अच्छे डांसर भी थे। उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके डांस स्टेप्स के बारे में ही बताने जा रहे हैं। ऐसा शायद ही कोई डांसर होगा जिसने माइकल जैक्सन के स्टेप्स को कॉपी न किया हो।
माइकल जैक्सन ने 1987 में आए एक म्यूजिक वीडियो में ‘स्मूथ क्रिमिनल’ में एक डांस स्टेप किया था जोकि एक बेहद कठिन डांस स्टेप है। इस स्टेप में माइकल खुद सीधे खड़े रहते हैं और अपने शरीर को 45 डिग्री के कोण के बस आगे की तरफ झुका देते हैं। सब लोग इसी असमंजस में रहते थे कि आखिर माइकल जैक्सन ये कैसे कर पाते हैं।
जैक्सन के इस डांस स्टेप का न्यूरोसर्जन की एक टीम ने अध्ययन किया है। उनके हिसाब से माइकल के पैरों के जूते में उनके इस स्टेप का राज छिपा था। दरअसल उनके जूते ही उनके पैरों को ज़रूरी ताकत देते थे। जर्नल ऑफ न्यूरोसर्जरी में प्रकाशित अपने शोध में मंजुल त्रिपाठी और उनके साथी कहते हैं कि, ‘कई अच्छे डांसर, जिनके पैर काफी मजबूत होते हैं वो भी इस स्टेप को करते वक्त केवल 25 या फिर अधिकतम 30 डिग्री के कोण मे ही झुक सकते हैं। लेकिन माइकल जैक्सन इस स्टेप में 45 डिग्री का कोण आसानी से बना लेते थे।’
जिस किसी ने भी माइकल के इस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश की होगी उसे पता होगा कि इस स्टेप को करते वक़्त टांगों के पिछले हिस्से की मांशपेशियों पर अधिक दवाब पड़ता है जबकि रीढ़ की हड्डी पर दवाब कम महसूस होता है। यही कारण है कि माइकल की तरह आगे झुकना नामुमकिन है।
माइकल के लिये ये करना बेहद आसान था क्योंकि उनके इस डांस स्टेप को अंजाम देने के लिए उनके पास खास जूते थे। असल मे माइकल के जूते में एक वी आकार का टुकड़ा लगा हुआ होता था और ये जमीन पर निकली एक कील पे फिट हो जाता था। इसीलिए माइकल ये स्टेप आसानी से कर पाते थे मगर इससे पहले वो खुद को कमर पर बांधने वाली सुरक्षा रस्सियों से बांध लेते थे।
मगर फिर भी ये स्टेप करना आसान नहीं होता है क्योंकि आपको इसके लिए मजबूत होना पड़ता है जिससे आप अपने पैरों की मांशपेशियों को, रीढ़ की हड्डियों को कुछ देर तक एक ही जगह पर टिका पाएं। मंजुल त्रिपाठी कहते हैं कि, ‘माइकल जैक्सन के कई फैन और खुद हमने भी उनके इस स्टेप की नकल करने की कई बार कोशिश की है लेकिन हर बार हम गिर पड़े। ये करना आसान नहीं। आपकी टांगों के साथ-साथ आपकी कमर की मांसपेशियां भी इसका दवाब झेलने के लिए तैयार होनी चाहिए।’