भारत के प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट narendramodi_in से लिंक था और उनके ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। हम आपको बता दें कि मोदी के इस अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। उनके अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने बिटकॉइन की मांग की है। जिसने उनके अकाउंट को हैक किया था उसने अपनी पहचान जॉन विक बताई है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि जॉन विक है कौन।
दोस्तों जॉन विक एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी है। इसको डेरेक कोलस्टेड द्वारा बनाया गया था। इसमें कोलडस्ट की तीन फिल्में शामिल हैं और इन फिल्मों का निर्देशन चाड स्टेल्स्की ने किया था। ये फ्रेंचाइजी कियानू रीव्स अभिनीत जॉन विक नामक एक रिटायर लेकिन घातक हिटमैन चरित्र पर आधारित है, जो प्रतिशोध चाहता है।
2014 में इस सीरीज की शुरुआत जॉन विक के साथ ही हुई थी। इसके दो सीक्वल आए थे। जॉन विक: चैप्टर 2 जो 10 फरवरी 2017 को रिलीज हुई और जॉन विक चैप्टर 3 पैराबेलम जो 17 मई 2019 को रिलीज हुआ। तीनों फ़िल्मों के लोग दीवानें हो गए। इन तीन फिल्मों के साथ शृंखला ने दुनिया भर 580 मिलियन डॉलर से अधिक की सकल कमाई की है।