पबजी समेत 118 चीनी एप्स पर प्रतिबंध, भारत सरकार की तीसरी डिजिटल स्ट्राइक….

0
1125

सार :-
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने लिया फैसला, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला
29 जून को लगाया था चीन के 47 एप्स पर प्रतिबंध, टिकटॉक भी था शामिल
28 जुलाई को फिर की थी डिजिटल स्ट्राइक, लगाया था 59 एप्स पर प्रतिबंध

विस्तार
भारत सरकार ने चीन के खिलाफ एक और डिजिटल स्ट्राइक की है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मोबाइल गेम पबजी समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन के मोबाइल एप्स पर भारत की यह तीसरी डिजिटल स्ट्राइक है। इससे पहले जून अंत में भारत ने टिकटॉक समेत चीन के 47 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था और उसके बाद जुलाई अंत में 59 चीनी एप्स प्रतिबंधित किए थे। सरकार ने इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया है।

मंत्रालय ने इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि सरकार ने 118 मोबाइल एप्स पर प्रतिबंध लगाया है जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं। मंत्रालय ने कहा कि उसे विभिन्न सूत्रों से कई शिकायतें मिली हैं और कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें पता चला है कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं का डाटा चुरा रहे थे और भारत से बाहर लोकेशंस पर अव्यवस्थित तरीके से भेज रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
3 × 6 =