कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अभी तक प्रतिबंधित चल रही मेट्रो रेल सेवा को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है। लॉकडाउन के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने के कार्यक्रम अनलॉक के चौथे चरण में सात सितंबर से मेट्रो संचालन दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने अभी मेट्रो शुरू न करने का फैसला किया है। वहीं, दिल्ली में सात सितंबर से एक लाइन पर मेट्रो परिचालन शुरू होगा।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसे लेकर बुधवार को कहा कि सात सितंबर से मेट्रो सेवाओं को श्रेणीबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। जिन मेट्रो में एक से अधिक लाइन हैं, वे अलग-अलग लाइनों को सात सितंबर से योजनाबद्ध तरीके से खोलेंगे, ताकि 12 सितंबर तक सभी कॉरिडोर का संचालन शुरू हो जाए। पुरी ने कहा कि सामाजिक दूरी सुनिश्चित करते हुए बोर्डिंग/डीबोर्डिंग के लिए पर्याप्त समय प्रदान किया जाना चाहिए।
आवासीय और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों को छोड़ने का सहारा ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी को नियमित करना होगा। कंटेनमेंट जोन के मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद केवल एसिम्टोमैटिक व्यक्तियों (जिनमें बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हों) को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने सितंबर में मेट्रो रेल सेवाओं के संचालन को शुरू न करने का फैसला किया है। यहां मेट्रो सेवाएं कब से संचालित होंगी मुंबई लाइन-1 और महामेट्रो ऑपरेशन अक्तूबर से शुरू होंगे या नहीं, इसका फैसला राज्य सरकार बाद में लेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा है कि यहां शुरुआत में केवल एक लाइन खोली जाएगी और परिचालन सुबह सात से 11 और शाम चार से आठ बजे के बीच किया जाएगा।