बॉलीवुड के युवा प्रतिभावान कलाकारों में से एक सुशांत बेहद महत्वाकांक्षी और अपने काम को लेकर बेहद समर्पण भाव रखते थे. उनकी डायरी से इस बात का खुलासा होता है. उन्होंने अपने रोल को लेकर विस्तार से नोट लिखे थे. इससे पता चलता है कि किरदार को ‘जीने’ के लिए किस कदर मेहनत करते थे. उन्होंने डायरी में यह भी लिखा था कि वर्ष 2020 के अंत तक वे किन लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं.
मुंबई :
बॉलीवुड एक्टर (Sushant Singh Rajput) अपने काम को लेकर बेहद समर्पित थे. फिल्म में जो वे भी किरदार निभाने वाले होते थे, उसको लेकर पूरी स्टडी करते थे, यहां तक कि अपने लक्ष्यों को भी वे निर्धारित करते थे और उस दिशा में मजबूती से आगे बढ़ते थे. यह खुलासा इस दिवंगत बॉलीवुड स्टार की डायरी के लीक हुए खास पन्नों से तो 34 वर्षीय सुशांत करीब दो माह पहले अपने के मुंबई स्थित आवास में मृत पाए गए थे. उनके निधन से बड़ी संख्या में उनके फैंस को गहरा सदमा लगा था.