Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 2,213 पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी…

0
1038

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस में कुल 2,213 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है.

लखनऊ : 

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 2,213 पदों पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस में 2,213 पदों पर वैकेंसी निकली हैं.

नई दिल्ली: 

Bihar Police Recruitment: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस में कुल 2,213 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. ये रिक्तियां सब इंस्पेक्टर (Sub Inspectors) और सार्जेंट (Sergeant Posts) पदों के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीदवारों को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा. फॉर्म 16 अगस्त से 24 सितंबर तक उपलब्ध रहेंगे. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Job Notification

Online Application Submission Portal

भर्ती के लिए जरूरी तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 16 अगस्त
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 24 सितंबर

इतने पदों पर होगी भर्ती
– सब इंस्पेक्टर- 1998 पद
– सर्जेंट- 215 पद

इतनी होगी सैलरी
इन पदों के लिए पे स्केल 35,400-1,12,400 रुपये होगा. 

योग्यता
इन दोनों पदों के लिए ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. आवेदकों के पास 1 अगस्त या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है और अनारक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. नोटिफिकेशन में आयु सीमा को लेकर छूट की जानकारी उपलब्ध है. 

ऐसे होगा सेलेक्शन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन दो चरणों पर आधारित लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के जरिए होगा. प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. प्रारंभिक परीक्षा में 30 फीसदी से कम नंबर हासिल करने वाले उम्मीदवारों मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. मुख्य परीक्षा के नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने की अनुमति दी जाएगी. 

एप्लिकेशन फीस
एप्लिकेशन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस जमा करनी होगी. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 400 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Solve : *
27 × 9 =